चावल के पानी से मिटाए झुर्रियां

चावल से निकले हुए पानी में कई तरह के विटामिनस और प्रोटीन होने के साथ यह एंटी आक्सीडेट भी होता है. जो त्वचा की झुर्रियों को और दाग-धब्बों को दूर करता है. यह प्राकृतिक क्लींजर भी है. चावल का पानी चेहरे की रंगत को बढ़ाता है.

उपयोग का तरीका: 

बेहद आसान और सरल तरीकों से आप इसके पानी को बना सकते हो. इसके लिए आप एक कप में चावलों को भर लें और इसे अच्छी तरह से साफ करने के बाद पानी में भिगों दें. अब आधे धंटे तक इन चावलों के भीगने के बाद अब इसे किसी बर्तन में रख कर गैस में पका लें.

इसके बाद चावलों से उसके पानी यानि कि मांड को अलग करके ठंडा कर लें और इस पानी से अपने चेहरे की हल्के हाथो से मालिश करें. अब आप इसे दस मिनट तक के लिए चेहरे पर सूखने के लिए लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें और साफ और सूखे कपड़े से चेहरा पोछं लें. आपको इसका फायदा नजर आने लगेगा. इस उपाय को हर सप्ताह एक बार जरूर करें. चावल का पानी त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने के साथ ये त्वचा को पोषण भी देता है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -