क्या रहाणे का वनडे और टी20 करियर समाप्ति पर है?
क्या रहाणे का वनडे और टी20 करियर समाप्ति पर है?
Share:

नई दिल्लीः वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में बतौर उप - कप्तान शामिल किये गये अजिंक्य रहाणे को वनडे टीम से दूर रखा गया है। रहाणे वनडे में या तो मध्यक्रम यानी चौथे नंबर या फिर जरूरत पड़ने पर ओनपर की जिम्मेदारी निभाते हैं पर अब वनडे टीम में उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है। रहाणे पिछले 17 महीने से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं इस बीच भारतीय टीम ने कई देशों के खिलाफ वनडे सीरीज खेली है और हर बार रहाणे को दरकिनार कर दिया जाता है।

तो क्या ये मान लिया जाए कि वो अब सिर्फ टेस्ट बल्लेबाज ही बनकर रह गए हैं। वैसे टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो वो भारतीय टी 20 टीम से पिछले तीन वर्षों से बाहर चल रहे हैं। रहाणे ने अपना आखिरी वनडे मैच टीम इंडिया के लिए 16 फरवरी 2018 को सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। रहाणे की ये भारतीय टीम की तरफ से आखिरी सीरीज थी।

ये सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली गई थी और छह वनडे मैचों की सीरीज में उन्हें मौका भी मिला था पर वो खुद को मध्यक्रम यानी चौथे नंबर पर साबित करने में नाकाम रहे और फिर टीम में अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो रहाणे ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच 28 अगस्त 2016 को खेला था।

यानी लगभग तीन वर्ष हो चुके हैं और वो टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी नहीं कर पाएं हैं और ऐसा लगता भी नहीं है कि वो भारत के लिए इस प्रारूप में खेल पाएंगे। अजिंक्य रहाणे के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 90 मैचों में 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए हैं जबकि उनके नाम पर तीन शतक हैं। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 111 रन है। वहीं टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर में रहाणे ने 20 मैचों में 20.83 की औसत से 375 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 61 रन है।

मैच खिलवाने के नाम पर मोटी रकम मांगता था पूर्व क्रिकेटर, मिली सलाखें

विश्व कप में मिली हार पर बोले विराट

आईसीए को बीसीसीआई से मिली मान्यता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -