हेडफोन को बेहतर बनाने के लिए आया यह डिवाइस
हेडफोन को बेहतर बनाने के लिए आया यह डिवाइस
Share:

आज की पूरी दुनिया जहा टेक्नोलॉजी की और बढ़ रही है. वही टेक्नोलॉजी के जरिये म्यूजिक को भी नए आयाम मिल रहे है. ऐसे में हाल ही में स्कॉटलैंड की कंपनी RHA ने हैडफोन एम्पलीफायर को बनाया है जो डिजिटल-टू-एनालॉग कनवर्टर पर काम करते है. इससे म्यूजिक सुनना और आसान हो जायेगा.

इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें  पोर्टेबल Dacamp M1 नाम की 233 ग्राम वजनी डिवाइस में क्लास A/B एम्पलीफायर लगा है जो 32-bit/384 kHz रेसोलुशन से लेकर 11.2896 MHz DSD तक साऊंड को स्पोर्ट करता है. इसमें 4,000 mAh ली-आयन बैटरी लगी है. जिसका प्लेबैक टाइम 10 घण्टे है. इसे आप 3.5 mm अॉडीयो जैक स्पोर्ट करने वाले हेडफोन्स के साथ आसानी से यूज कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें बेस और ट्रेबल को सेट करने के लिए दो डॉयल्स मौजूद हैं

यह हेडफोन किसी भी सपोर्टेबल डिवाइस से कनेक्ट किये जा सकते है, तथा इसके द्वारा बेहतर साऊंड आउटपुट जनरेट किया जा सकता है. कंपनी द्वारा इनकी कीमत करीब 36, 563 रुपए बताई गयी है. साथ ही यह जल्दी ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जायेगा.

Audio Technica ने लांच किये 8 घंटे बैटरी बैकअप वाले इयरफोन्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -