7 लाख का ईनामी नक्सली दंपति पकड़ाया
7 लाख का ईनामी नक्सली दंपति पकड़ाया
Share:

रायपुर: आखिरकार छत्तीसगढ़ में सरकार की मुहिम रंग ला रही है। यहां राजनांदगांव में पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें नक्सलियों को पकड़ा गया है। नक्सलियों के इस परिवार पर करीब 7 लाख रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। नक्सलियों के पकड़े जाने से क्षेत्र में नक्सलियों के हौंसले पस्त हुए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार मानपुर थाना क्षेत्र के परेवीडीह के जंगल में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा एलओएस कमांडर को उसकी पत्नी के साथ पकड़ा गया है। इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए। इस मामले में दुर्ग रेंज के आईजी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि लंबे समय से इस बात की सूचना मिल रही थी कि राजनांदगांव जिले के मानपुर में एलओएस चिंतू टेकाम मौजूद है। वह अपनी पत्नी के साथ है।

ऐसे में पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया और उसे पकड़ लिया। चिंतू पर 5 लाख रूपए और फूलबती पर 2 लाख का ईनाम घोषित किया गया था। नक्सलियों को पकड़ने की इस कार्रवाई को  पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। नक्सलियों के पास से 4 बंदूक, 46 कारतूस, दो टिफिन बम बरामद किए गए। इनके पास डेटोनेटर भी मिला है।  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -