वैसे तो आये दिनों नए नए मोबाईल रिलीज होते जा रहे है. जिनमे नई नई टेक्नोलॉजी के साथ उसके लुक पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. क्योकि यूजर्स चाहता है की उसका समार्टफोन अच्छी प्रोसेस के साथ केरी करने में भी अच्छा लगे.
साथ ही वह इतना अट्रेक्टिव हो की हर किसी का ध्यान उस पर जाये. तो आज हम आपके लिए लाये है हाल ही में लॉन्च हुए फोन Nexus 6P & 5X का रिव्यू..