CM शिवराज संग हुई समीक्षा बैठक के बाद गृह मंत्री ने दी यह खास जानकारी
CM शिवराज संग हुई समीक्षा बैठक के बाद गृह मंत्री ने दी यह खास जानकारी
Share:

भोपाल: देश के खराब हालात को देखते हुए हर राज्य अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। इस समय सभी राज्य कोरोना से बने हालातों से परेशान है। ऐसे में कई राज्यों की सरकारें अपने लेवल पर सावधानियां अपना रही है। अब इसी बीच बीते कल यानी बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कोरोना काल मे हो रही समस्याओं पर चर्चा करने के लिए एक समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। इस बैठक में हुई चर्चा के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'प्रदेश में निजी अस्पताल एंबुलेंस के रेट को लेकर लगातार शिकायत आ रही थी जिस पर आज तीन प्रमुख सचिव अधिकारियों की समिति बनाई गई है। इस समिति में मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव संजय दुबे, प्रतीक हजेला और संजय गोयल शामिल है। इन्हे मिलाकर समिति बनाई गई है। जो काम करेंगे।'

इसी के साथ उन्होंने कहा, 'यदि अस्पताल में किसी को ज्यादा भुगतान से जुड़ी या कोई अन्य परेशानी की शिकायत आती है तो, वह 181 नंबर डॉयल करके सीधे शिकायत कर सकते हैं जो वहां से ऊपर भेजी जाएगी और इस मामले पर उचित कार्यवाही भी होगी।' आगे उन्होंने कहा, 'शहरी क्षेत्रों में एंबुलेंस के रेट 10 किलोमीटर के 250 रूपये और उससे बाद 30 रूपये प्रति किलोमीटर निर्धारिक किये जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र में यह कीमतें 20 किलोमीटर के 500 रूपये और उसके बाद 20 रूपये प्रति किलोमीटर तकतय की गई है।' इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि, 'एंबुलेंस में वेंटिलेटर के लिए अलग रेट तय किये गए हैं।'

अब आज मुख्यमंत्री ग्रामीण आंचल कलेक्टर SDOP CO और आम जनता से सीधे जुड़ेंगे ताकि इलाज में कोई कमी न हो। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, 'कोरोना की चेन तोड़ने के लिए शक्ति करना पड़े तो करो ,मुझे परिणाम चाहिए आधे अधूरे प्रयास ना हो। गरीबों को राशन समय पर मिलना चाहिए और ऐसे समय में ऑक्सीजन, इंजेक्शन दवा की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए।'

ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार पर लगा क़त्ल का इल्जाम, पिटाई में गई एक पहलवान की जान

इंदौर: कोरोना संक्रमित लड़की से रेप की कोशिश, खुले घूम रहे अपराधी

तेजस्वी ने किया BBMP बेड घोटाले का पर्दाफाश, भतीजे सहित कांग्रेस नेत्री गिरफ्तार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -