REVIEW: रोम रोम में देश-भक्ति भर देगी अदिवि शेष की मूवी मेजर
REVIEW: रोम रोम में देश-भक्ति भर देगी अदिवि शेष की मूवी मेजर
Share:

जब हम और आप अपनी जिंदगी की परेशानियों की शिकायत करते रहते है या आराम फरमाने लगे है, तब देश के कई  भाग में हमारी हिफाजत करने की तैयारी एक फौजी करने में लगा हुआ होता है। उसे अपने आप की और सिर्फ अपने परिवार या प्यार की चिंता नहीं होती, बल्कि वो तो देश के बारे में सोच रहा है। ऐसा ही एक फौजी था संदीप उन्नीकृष्णन। 

3 जून 2022 को रिलीज हुई मूवी मेजर, संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन और देश के लिए उनके शहीद होने की स्टोरी भी दर्शाई गई है। एक लड़का जो बचपन से ही मूवी कंमाडो का फैन रहा, बड़े होते हुए नेवी में जाने का सपना देखता था और बाद में जिसकी किस्मत उसे आर्मी में लेकर चली आती है। फौजी बनने से पहले ही संदीप रक्षक थे। किसी को भी परेशानी में देखते तो उसे बचाने निकल जाते है। खुद को चोट लगने की चिंता उन्हें नहीं थी। यही चीज उन्हें 26/11 के हमले में ट्रेनिंग अफसर होने के बावजूद भी लड़ाई के लिए लेकर की जा चुकी है। उन्हें बस लोगों को बचाना है। खुद के बारे में वो बाद में सोचते थे।

मूवी मेजर में आप एक बार फिर 2008 में मुंबई में हुए देश के सबसे बड़े हमले की कहानी को देखने वाले है। लेकिन इस बार कहानी में एक हीरो भी है। ये कहानी संदीप उन्नीकृष्णन के नजरिये से नज़र आने वाले है। जिसमे देशभक्ति की भावना के साथ एक परिवार, एक बहादुर इंसान और उनके इमोशन्स भी शामिल हैं। जो इस मूवी को आपके दिल तक पहुंचाते हैं।

सिद्धार्थ ने कृतिका और निकितिन के बच्चे के लिए भेजा खास गिफ्ट

रिलीज हुआ फिल्म जवान से शाहरुख़ का फर्स्ट लुक

ब्राउन और मैरून साड़ी में बला की खूबसूरत नजर आई मौनी रॉय

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -