सेना की जवाबी कारवाई में बड़ी संख्या में लश्कर, जैश और हिजबुल के आतंकी ढ़ेर
सेना की जवाबी कारवाई में बड़ी संख्या में लश्कर, जैश और हिजबुल के आतंकी ढ़ेर
Share:

जम्मूः पाकिस्तान बीते कुछ दिनों से लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा था। ऐसे ही एक हमले में भारत के दो जवान शहीद हो गए। भारत ने कल यानि रविवार को इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में ताबड़तोड़ गोले बरसाकर कर आतंकियों के तीन कैंपों को तबाह कर दिया, जबकि चौथे कैंप को भी नुकसान पहुंचा है। सेना की इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में लश्कर-ए-ताइबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मारे गए हैं।

इस कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 6 से 10 फौजी भी मार गिराए हैं। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने खुद यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट में 30 से 35 आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है। इस साल 26 फरवरी को पीओके के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद यह सेना की पहली बड़ी कार्रवाई है। सेना ने यह कार्रवाई तब की, जब पाकिस्तान ने आतंकी घुसपैठ को अंजाम देने के लिए शनिवार रात से अचानक भारतीय पोस्टों पर गोलाबारी शुरू की, जो रविवार सुबह तक चलती रही।

जवाब में सेना ने पीओके में बड़ी कार्रवाई करते हुए बोफोर्स आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया। भारतीय सेना की यह कार्रवाई तंगधार सेक्टर के ठीक दूसरी ओर पीओके स्थित नीलम घाटी में की गई। सेना ने पीओके से संचालित आतंकी अड्डों पर तोपों से बम बरसाए। वहीं, सेना ने एक बयान में कहा, सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। सेना की इस कार्रवाई पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद कमान संभाल ली। वह इस दौरान लगातार सेना प्रमुख बिपिन रावत के संपर्क में रहे और उनसे बात कर हालात का जायजा लेते रहे।

5 घंटे चला गाय का ऑपरेशन, फिर बाहर आई हैरान करने वाली चीज़

वाल्मीकि टाइगर पार्क में जुटी पर्यटकों की भीड़, प्रशासन ने शुरू की नई सेवाएं

अयोध्या में 8000 घरों में जगमगाएंगे दीये, नगर निगम बांटेगा तेल और डीप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -