फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति फिर हुई कमजोर
फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति फिर हुई कमजोर
Share:

नई दिल्ली : चालू वित्त वर्ष के फरवरी माह के दौरान खुदरा मुद्रास्फीति को कमजोरी के साथ 5.18 फीसदी पर देखा जा रहा है. साथ ही यह भी बता दे कि यह इसका तीन महीने का निचला स्तर है. बताया यह भी जा रहा है कि सब्जियों, दालों और फलों जैसी कई खाद्य वस्तुओं के दाम कम हुए है जिस कारण खुदरा मुद्रास्फीति नीचे आई है.

गौरतलब है कि जनवरी माह के दौरान उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 5.69 फीसदी पर बनी हुई थी. जबकि साथ ही यह भी बता दे कि पिछले वर्ष में इसी माह अवधि के दौरान यह 5.37 फीसदी के स्तर पर देखने को मिली थी.

बताया जा रहा है कि पिछले माह के दौरान मूल्यवृद्धि की दर नवंबर के बाद सबसे कमजोर रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस समय में जिस तरह से सब्जियों, दालों, फलों और दूध के दाम में गिरावट आना इसका प्रमुख कारण रहा है. जहाँ इस अवधि में दालों की मुद्रास्फीति कमजोरी के साथ 38.30 फीसदी पर पहुंची तो वहीँ सब्जियों की मुद्रास्फीति 0.70 फीसदी रही है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -