लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने लंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को वापस बुला लिया है. उन्हें पिछले साल रिट याचिकाएं दायर करने, शासन की नीतियों के खिलाफ मीडिया में बयानबाजी करने और पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता को बढ़ावा देने के आरोपों के चलते निलम्बित किया गया था.
गौरतलब है की 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी ठाकुर ने सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर आरोप लगय गया था. जिसके बाद 13 जुलाई 2015 सरकार द्वारा उन्हें निलम्बित कर दिया गया.
अधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में हाईकोर्ट में अपील भी गयी थी. लेकिन हाई कोर्ट द्वारा सक्षम स्तर पर जाने का निर्देश देते हुए उनकी अपील ख़ारिज कर दी गयी थी.