छात्रों से कहा लिखकर लाना : 'मुस्लिम बनना चाहता हु'
छात्रों से कहा लिखकर लाना : 'मुस्लिम बनना चाहता हु'
Share:

सेंट पीटर पोर्ट :  सेंट पीटर पोर्ट के ग्रांजी में एक धार्मिक एजुकेशन के तहत एक स्कुल में सिर्फ और सिर्फ उनकी क्रिएटिविटी चेक करने के लिए जब शिक्षक ने उनसे पूछा कि वे अपने माता पिता के पास में जाकर एक पत्र लिखकर कहे कि वे इस्लाम को कबूल करना चाहते है. तथा इसके द्वारा स्कूल प्रशासन बच्चो कि राइटिंग स्किल को चेक करना चाहते थे. यह सवाल स्कुल प्रशासन ने 12 से 13 साल के बच्चो से पूछा था.

जिसके बाद मानो कि कोहराम मच गया. बच्चो से इस प्रकार से प्रश्न पूछने पर बच्चो के अभिभावकों ने स्कुल प्रशासन को बुरी तरह से कोसा व कुछ अभिभावकों ने अपनी भड़ास को निकलते हुए कहा है कि जब ब्रिटेन में युवा लोग एजुकेशन को छोड़ कर सीरिया में जेहादी बनने कि राह पर चल पड़े है तो ऐसे में स्कुल प्रशासन का बच्चो को इस प्रकार का होमवर्क देना बहुत ही खतरनाक है.

एक ने कहा कि यह होमवर्क जिस भी बेवकूफ टीचर ने दिया है वह पूरी तरह से इस स्कुल में पढ़ाने के लायक नही है. यह पूरा ही मामला ग्रांजी के बीकैंप्स हाई स्कुल का है. बहुत से अभिभावकों ने इसकी शिकायत ग्रांजी एजुकेशन विभाग को भी की है.  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -