क्या  बंद होने वाले हैं 2000 रुपए के नोट ? RBI ने दिया बड़ा बयान
क्या बंद होने वाले हैं 2000 रुपए के नोट ? RBI ने दिया बड़ा बयान
Share:

नई दिल्ली: आए दिन सोशल मीडिया पर 2000 के नोट बंद होने की ख़बरें चलती रहती हैं। इससे पहले अटकलें लगाई गईं थीं कि सरकार अब 2 हजार के नोटों को धीरे-धीरे प्रचलन से बाहर करने वाली है। खबर ये भी आई थी कि तमाम बैंकों ने ATM में 2000 के नोट को नहीं डालने का निर्णय लिया है। इन सब के बीच भारतीय रिज़र्व बैंक ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि वित्त वर्ष 2019-20 में दो हजार रुपये के नए नोटों की छपाई नहीं की गई, साथ ही इस अवधि में दो हजार के नोटों का प्रसार भी कम हुआ है। 

केंद्रीय बैंक की 2019-20 की रिपोर्ट के अनुसार,  मार्च 2018 के आखिर में दो हजार के 33,632 लाख नोट प्रचलन में थे, यह तादाद मार्च 2019 के आखिर में घटकर 32,910 और मार्च 2020 के अंत में और कम होकर 27,398 लाख रह गई।  रिपोर्ट के मुताबिक, प्रचलन में कुल मुद्राओं में 2000 के नोट का हिस्सा मार्च, 2020 के अंत तक घटकर 2.4 फीसद रह गया है। यह मार्च, 2019 के अंत में तीन फीसद और मार्च, 2018 के आखिर में 3.3 फीसद था।

आंकड़ों के मुताबिक, दो हजार के नोटों की हिस्सेदारी मार्च, 2020 तक प्रचलन में मौजूद कुल नोटों में कम होकर 22.6 फीसद रह गयी। मार्च, 2019 के आखिर में यह 31.2 फीसद और मार्च, 2018 के अंत में 37.3 फीसद थी।  रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान 500 और 200 रुपये के नोटों के प्रचलन में भारी वृदि दर्ज की गई है । मूल्य और संख्या दोनों के लिहाज से 500 और 200 रुपये के नोट के प्रसार में इजाफा हुआ है।

पेट्रोल और डीजल के रेट में नहीं है कोई बदलाव, जानें आज का दाम

पांच दिन लगातार टूटने के बाद आज फिर बढ़े सोने के भाव, चांदी लुढ़की

मूडीज ने दी खुशखबरी, भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर जताया ये अनुमान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -