अनलाॅक-4 में खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, यह है गाइडलाइंस
अनलाॅक-4 में खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, यह है गाइडलाइंस
Share:

भोपाल: आज यानी साेमवार को करीब-करीब 6 महीने बाद से कुछ राज्याें में स्कूल खोले जाने वाले हैं। जी दरअसल हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक जिन राज्याें में काेराेना संक्रमण ज्यादा है, वहां स्कूल अब भी बंद ही रहने वाले हैं। सामने आई केंद्र की गाइडलाइंस को माने तो कंटेनमेंट जाेन के बाहर स्थित स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूल जाने की अनुमति दे दी जाएगी। लेकिन इसके लिए स्टूडेंट्स पैरेंट्स से लिखित अनुमति लेकर ही शिक्षकों से गाइडेंस लेने स्कूल जा सकेंगे। बीते रविवार को मप्र के स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा है कि स्कूलों में नियमित कक्षाएं नहीं होंगी। उनके अनुसार जिलास्तर पर क्राइसिस मैनेंजमेंट ग्रुप से चर्चा करके कलेक्टर यह फैसला लेंगे कि कितनी व कैसे सख्ती रखी जाए। आइए आपको बताते हैं कौन कौन सी गतिविधि कर सकेंगे।

जी दरअसल धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक, खेल आयाेजन, ओपेन थिएटर 100 लाेगाें की माैजूदगी के साथ होंगे और इसके अलावा उत्तराखंड,हिमाचल में आज से अंतरराज्यीय यात्रा होगी।

इन गाइडलाइंस का पालन करना होगा-

स्कूलों को सैनिटाइज करना जरूरी, इसके बिना स्कूल नहीं खोले जा सकेंगे।

जिस स्कूल या संस्थान को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था, उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि संस्थान संक्रमण रहित हो गया है।

स्कूलों में प्रार्थनाएं, खेलकूद आदि कार्यक्रम नहीं होंगे।

स्कूलों-कालेजों में स्वीमिंग पूल आदि बंद रहेंगे।

क्लास में कुर्सियां छह फीट की दूरी पर लगाई जाएंगी।

सभी के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा।

गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं हैंड सैनिटाइज करने के इंतजाम भी करने होंगे।

50% शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को स्कूलों में जाने की अनुमति है।

जयपुर के चौमूं में हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड

कलयुगी पति ने पत्नी संग किया ऐसा काम कि सुनकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

पाक पीएम के खिलाफ लामबंद हुआ पूरा विपक्ष, नवाज़ शरीफ बोले - देश को बर्बाद कर रहे इमरान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -