Renault की इस कार की बिक्री में आई भारी कमी
Renault की इस कार की बिक्री में आई भारी कमी
Share:

अप्रैल का महीना Renault Captur के लिए काफी निराश करने वाला रहा. Renault Captur की अप्रैल महीने में बिक्री में काफी गिरावट आई है. अप्रैल 2019 में Renault Captur की कुल 125 कारें ही बाजार में बिकी हैं. इसकी तुलना अगर अप्रैल 2018 से की जाए, तो Renault Captur की साल-दर-साल बिक्री में 34 फीसद की गिरावट आई है. वहीं, अगर मार्च 2019 से इसकी तुलना की जाए, तो Captur की बिक्री में 64 फीसद की भारी गिरावट दर्ज की गई है. बता दें भारतीय बाजार में मार्च 2019 में Captur की 343 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

Bajaj Dominar 400 हुई महंगी या नहीं, ये है सच्चाई

ऑटो इंडस्ट्री में साल 2019 की शुरुआत से ही गिरावट देखी गई है. इसका असर लगभग सभी कंपनियों और कारों पर पड़ा है. ऐसे में Renault Captur भी इस गिरावट का शिकार हुई है. Renault India ने अपनी अपडेटेड Captur को हाल ही में भारत में लॉन्च किया था. 2019 Renault Captur में कई नए सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं. इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 2019 Renault Captur का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 104 bhp की मैक्सिमम पावर और 142 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, Renault Captur का 240 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के साथ इसका 1.5-लीटर का CRDi डीजल इंजन 108 bhp की मैक्सिमम पावर पैदा कर सकता है.

Suzuki Gixxer SF से Hero Xtreme कितनी है दमदार, ये है स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से 2019 Renault Captur का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन  लैस किया है. वहीं, 2019 Renault Captur का 1.5-लीटर का CRDi डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. 2019 Renault Captur में EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, अडजस्टेबल सीटबेल्ट्स हाइट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. ARAI के मुताबिक Renault Captur का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 13.87 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. वहीं, 1.5-लीटर का CRDi डीजल इंजन 20.37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज Renault Captur देती है. लेकिन फिर भी ये ग्राहको की उम्मीद को पूरी नही कर पाई है.

bajaj avenger street 160 इन फीचर के साथ हुई लॉन्च

नई Scrambler 1200 जल्द होगी लॉन्च, ये है डेट

अपनायें ये तरीके, बाइक देगी शानदार माइलेज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -