आज ही फोन से हटा दें ये 4 APP, वरना हो सकता है भारी नुक़सान
आज ही फोन से हटा दें ये 4 APP, वरना हो सकता है भारी नुक़सान
Share:

यदि आप एंड्रॉइड यूजर्स हैं, तो आपके लिए खतरा है। दरअसल एंड्रॉइड ऐप्स को टारगेट करने वाले 4 खतरनाक मैलवेयर ऐप्स की पहचानहो चुकी है, जो कि बेहद खतरनाक है। यह मैलवेयर Google Play Store की सिक्योरिटी को चकमा देने का काम करता है। इन Apps को हटाने से पहले तकरीबन 10 हजार बार से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है। ब्लीपिंग कंप्यूटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह चारों ऐप्स फाइल क्लीनर के तौर पर बने हुए है.

FileVoyager
X-File Manager
LiteCleaner M
PhoneAID, Cleaner, Booster 2.6 

क्यों खतरनाक हैं ये ऐप्स: खबरों कहना है कि यह चारों ऐप्स बैंकिंग ट्रोजन मैलेवेयर को डिवाइस में इंस्टॉल करने कला कार्य करता है। इस बैंकिंग ट्रोजन को शार्कबॉट (Sharkbot) के नाम से भी पहचाना जाता है। इस तरह के करीब 16,000 मामलेबी भी सामने आ चुके है।

शार्कबॉट कैसे काम करता है: खबरों की माने तो शार्कबोट मैलेवेयर संवेदनशील बैंकिंग डेटा चोरी कर लेता है। इसके लिए उसे यूजर्स से फोन डेटा कलेक्ट करने की परमिशन लेना पड़ता है। जिसके उपरांत मैलवेयर बैंकिंग ऐप्स को अपने कंट्रोल में ले लेता है और जब भी यूजर्स ऐप में साइन इन करते हैं तो ट्रोजन लॉगिन डेटा को भी चुरा सकते है।

इन इलाकों में यूजर्स बनें निशाना: फिलहाल इस तरह के अधिकतर केस यूके, इटली, ईरान और जर्मनी में देखने के लिए मिल रही है। ऐसे में भारतीयों को पैनिक करने की जरूरत नहीं है। लेकिन ऐसे किसी भी Apps से सावधान रहने की आवश्यकता है।

कैसे करें बचाव: Google इन ऐप्स को पहले ही प्ले स्टोर से हटा चुका है। लेकिन कुछ यूजर्स ने जरूर इन Apps को इंस्टॉल भी कर लिया हो, जो किसी भी यूजर्स को हानि पहुंचाने का काम करते है। ऐसे में जिन यूजर्स की डिवाइस में यह चारों ऐप्स इंस्टॉल हों, उन्हें इन ऐप्स को तुरंत हटा देना चाहिए। यूजर्स को अपने डिवाइस में एंटी वायरस अवश्य  इंस्टॉल कर लेना चाहिए।

एक बार रिचार्ज में मिलेगी 84 दिन की मुफ्त सुविधा, आज ही लें AIRTEL का ये प्लान

घर में लगा दें JIO का ये छोटा सा डिवाइस, Boost करेगा Wifi की स्पीड

JIO के इस प्रीपेड प्लान के दीवाने हो जाएंगे आप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -