अगर आप भी लगाती है नेल पेंट तो रखें इन बातों का ध्यान...
Share:

आप में से कई महिलाएं जब कभी भी अपनी उंगलियों को सुंदर से नेल पेंट से सजाती होगीं तो उनका लुक केवल उंगली में पड़े डार्क ज्‍वाइंट की वजह से खराब हो जाता होगा। जी हां, काली कुहनियों पर इतनी किसी की नज़र नहीं पड़ती जितनी उंगलियों के डार्क ज्‍वाइंट्स पर पड़ती है। तो आज हम आपको हाथो के जॉइंट का कालापन हटाने के नुस्खे बता रहे है.

1.नहाते समय हमेशा हाथों की उंगलियों को स्‍क्रब करें। इसके बाद उन पर क्रीम या लोशन लगाएं जिससे वह ड्राय न हो जाएं।

2.काले रंग को हल्‍का करने के लिए नींबू से अच्‍चा कोई उपाय नहीं है। रोज़ नींबू की स्‍लाइस अपनी उंगलियों पर 5-8 मिनट रगड़े। इससे उनका रंग हल्‍का पड़ जाएगा।

3. नींबू और थोडी सी चीनी को मिला कर उसका घोल बनाएं और उससे उंगलियों की डार्क ज्‍वाइंट को रगड़ें। इसके बाद क्रीम लगा लें। अगर आप इस विधी को रोज़ आजमाएगीं तो आपको लाभ होगा।

अगर घर में ब्रैड पड़ी हो और आप उसे प्रयोग नहीं कर रहीं हैं तो वह एक स्‍क्रबर के रूप में काम आ सकती है। ब्रैड को दूध में डुबोएं और फिर उसे अपनी काली त्‍वचा पर स्‍क्रब करें।

शाम की चाय के साथ लीजिये गर्मागर्म पनीर सैंडविच पकौड़ों का मजा

लीवर को स्वस्थ रखता है लहसुन

फंगल इन्फेक्शन की समस्या को दूर करते हैं जैतून के पत्ते

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -