बागेश्वर धाम के समर्थन में जंतर-मंतर पर धर्म संसद शुरू, देश के कोने-कोने से साधू-संत पहुंचे
बागेश्वर धाम के समर्थन में जंतर-मंतर पर धर्म संसद शुरू, देश के कोने-कोने से साधू-संत पहुंचे
Share:

नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. विवादों के साथ ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इन सबके बीच, अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में आज यानि रविवार (5 फ़रवरी) को दिल्ली के जंतर-मंतर में सनातन धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है. इस धर्म संसद में देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संत और हिंदू संगठनों के लोग पहुंचे हैं. जंतर-मंतर पहुंचे संतों ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.

जंतर-मंतर पहुंचे लोग, धीरेंद्र शास्त्री के समर्थक भजन गा रहे हैं. उनका कहना है कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है. समर्थक बाबा के समर्थन में पोस्टर लिए नज़र आए. बता दें कि महाराष्ट्र की संस्था अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का इल्जाम लगाया है. उनका आरोप है कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री भावनाओं के साथ खेल रहे हैं. उनके पास कोई सिद्धी नहीं है. वह ढोंग कर रहे हैं.

धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही अपने दरबार में कहा था कि मानव शरीर से बड़ा कोई चमत्कार नहीं है. पर्चे की परंपरा सदियों से चली आ रही है. महर्षि वाल्मीकि ने भोजपत्र पर पहले ही राम वनवास के संबंध में लिख दिया था. मेरे पास कोई चमत्कार नहीं है. मुझसे वही पूछना जो सुन सको. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान कहा था कि भारत में धर्मांतरण को रोकना होगा और देश को हिंदू राष्ट्र बनाना होगा.

'हमारे पास पर इतना समय नहीं कि...', बॉयकॉट पठान पर खुलकर बोले सीएम योगी

ओडिशा: कांग्रेस के पूर्व MLA अर्जुन चरण दास को ट्रक ने मारी टक्कर, अस्पताल में हुई मौत

मुस्लिम माँ की संपत्ति में हिन्दू बेटियों को कोई अधिकार नहीं - गुजरात कोर्ट ने किस आधार पर दिया फैसला ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -