style="text-align: justify;">
नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक उद्योगपति मुकेश अंबानी ने इस बार उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं. रिलायंस ने टीसीएस को पीछे छोड़ते हुए फिर से एक बार देश की सबसे ज़्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन गई है. तेल रिफाइनिंग में रिलायंस को इस तिमाही मे जो मुनाफा हुआ है वो पिछले सात साल में हुए मुनाफे से सबसे ज़्यादा है.
बता दे जनवरी से मार्च की तिमाही में मुनाफे में रिलायंस ने 8.5 % की बढ़ोतरी दर्ज की है. आपको बता दें कि चौथी तिमाही में रिलायंस का मुनाफा 6 हजार 381 करोड़ हो गया. पिछले साल की चौथी तिमाही में रिलायंस का मुनाफा था 5 हजार 881 करोड़ रुपये. जिसके चलते रिलायंस ने एक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड देने का भी एलान किया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि ऐसे वक्त में जब कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट रही है. हमारे रिफाइनिंग कारोबार ने रिकॉर्ड आमदनी की है.