रिलायंस ने लांच किए Lyf Wind 1 और Water 7
रिलायंस ने लांच किए Lyf Wind 1 और Water 7
Share:

टेक्नोलॉजी कंपनी रिलायंस रिटेल ने अपने दो नए 4G स्मार्टफोन लॉन्च किये है. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है. ब्लैक व व्हाइट कलर वेरिएंट में Lyf Wind1स्मार्टफोन को 6,899 रुपये और गोल्ड व सिल्वर कलर वेरिएंट में Lyf Water 7 स्मार्टफोन को 12,999 रुपये कीमत में लॉन्च किया है. इन दोनों स्मार्टफोन के जल्द ही रिलायंस डिजिटल और डिजिटल एक्सप्रेस जैसे रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होने के कयास लगाए जा रहे है.

Lyf Wind1और Water7 स्मार्टफोन के कॉमन फीचर्स कि बात करे तो दोनों में ही में 4G एलटीई एफडीडी एलटीई बैंड 3 (1800 मेगाहर्ट्ज़) और टीडीडी-एलटीई 40 (2300 मेगाहर्ट्ज़) बैंड सपोर्ट, एचडी वॉयस कॉल सपोर्ट, वीओएलटीई (वॉयस ओवर एलटीई) सपोर्ट मिलेगा.

Lyf Wind1 स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशन्स होंगे:-

# 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले,

# 294 पीपीआई स्क्रीन डेनसिटी,

# एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप,

# 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम916) प्रोसेसर

# 1GB रैम

# एलईडी फ्लैश के साथ 8 MP ऑटोफोकस रियर कैमरा

# 5 MP का फिक्स्ड-फोकस फ्रंट कैमरा

# जीपीआरएस/ईडीजीई कनेक्टिविटी

# 3G,जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई

# 143x71x8.4 मिलीमीटर डाइमेंशन

# 125 ग्राम वजन

# 2300 mAh बैटरी ( 6 घंटे टॉक टाइम और 460 घंटे स्टैंडबाय टॉकटाइम) साथ ही डुएल सिम सपोर्टेड इस स्मार्टफोन में एक बार में एक सिम पर ही 4G सपोर्ट मिलेगा.

डुएल सिम 4G सपोर्टेड Lyf Water7 में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स है:-

# (1080 x 1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले

# 400 पीपीआई डेनसिटी

# ड्रैगनट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन

# यूनिबॉडी डिजाइन

# ऑक्टा-कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर

# एड्रेनो 405 जीपीयू ग्राफ़िक कार्ड

# 2 GB रैम

# 16 GB इनबिल्ट स्टोरेज

# एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप

# एलईडी फ्लैश के साथ 13 MP ऑटोफोकस रियर कैमरा

# 5 MP फ्रंट कैमरा

# फिंगरप्रिंट सेंसर

# 155.3 x 77.2 x 8.55 मिलीमीटर डाइमेंशन

# 160 ग्राम वजन

# 3000 mAh बैटरी ( 4जी नेटवर्क पर 14 घंटे तक का टॉक टाइम और 150 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम )

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -