घर बैठे मिलेगी जिओ सिम, होम डिलीवरी शुरू

नई दिल्ली : रिलायंस जिओ के वेलकम ऑफर के लांच होने के बाद से जिओ की सिम लेने के लिए ऐसी होड़ मची हुई थी की कंपनी सिम की सप्लाई नहीं दे पा रही थी और डिजिटल स्टोर के बाहर लाइन बढाती जा रही थी. अब वही लाइन बैंको के बहार देखने को मिलेगी और वो भी काफी लंबी. बहरहाल सितंबर में रिलायंस जिओ सिम की होम डिलेवरी देने की घोषणा की थी. और नवम्बर ख़तम होते होते इस घोषणा को पूरा किया.

अब आपको जिओ सिम के लिए डिजिटल स्टोर जाने की जरुरत नहीं है घर बैठे मिलेगी सिम. रिलायंस जियो का सिम घर मंगाने के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रैजिस्टर करना होगा इसके बाद जियो के कर्मचारी आपसे बात करेंगे और डिलिवरी कब करना यह तय करेंगे.

इस प्रक्रिया के बाद आपके घर पर जियो के प्रतिनिधि आपके घर आएंगे और आपको यहां KYC के तौर पर आधार कार्ड दिखाना होगा और सिम आपकी. एक बार में aap9 सिम ले सकते है लेकिन आपके पास 9 , 4G फ़ोन होने चाहिए क्योकि एक फ़ोन में एक ही बार कोड जनरेट होता है.

जल्द लांच होंगे 4G Volte वाले सबसे सस्ते लाइफ स्मार्टफोन

20 और 8 मेगापिक्सल ड्यूल फ्रंट कैमरा के साथ वीवो के दो नए फोन लॉन्च

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -