नई दिल्ली : रिलायंस कंपनी ने 4G मोबाइल की मांग को देखते हुए सभी वर्ग के लिए अपने ब्रांड लाइफ के तहत कई फ़ोन लांच किये | वही अब कंपनी सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच करने वाली है | जिसकी कीमत 1000 रुपये से 1500 रुपये हो सकती है | देखने वाली बात यह होगी इस कीमत पर 4G फ़ोन होगा | कीमत के अनुसार, रिलायंस के सब ब्रैंड लाइफ के 4जी स्मार्टफोन सबसे बेहतर माने जा रहे हैं जिनकी शुरआती कीमत 2,999 रुपये है।
वही अगर फोन के फीचर की बात करे तो उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले फोन्स के फीचर्स कीमत के मुकाबले बेहतर होंगे। यह फोन स्प्रेडटर्म 9820 प्रोसेसर से लैस होगा। कनेक्टिविटी के लिए फीचर फोन में कैमरा, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ जैसे दिए गए होंगे।
हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फोन के बारे में किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है। सूत्रों के अनुसार जिओ वेलकम ऑफर खत्म होने के तुरंत बाद यानि जनवरी के पहले हफ्ते में लाइफ के 4जी फीचर फोन्स को लॉन्च किए जाने की खबर है। ये फोन्स खासतौर से पिछड़े इलाकों के लोगों के लिए लॉन्च किए जाएंगे |