नाखूनों के पास की स्किन पर आई डार्कनेस को इस तरह करें दूर
नाखूनों के पास की स्किन पर आई डार्कनेस को इस तरह करें दूर
Share:

हेल्थ, स्किन और बालों की देखभाल करना ज्यादातर लोगों के रूटीन का हिस्सा होता है, हालाँकि अधिकतर हाथ व पैरों की देखभाल में कमी छोड़ देते हैं। जी हाँ और हाथों की स्किन और उंगलियों पर आने वाली रफनेस और डार्कनेस ( darkness on skin near nails ) के पीछे इनकी देखभाल को नजरअंदाज करना एक बड़ा कारण होता है। कहा जाता है कि हमारे लुक को बेस्ट बनाने में हाथ और पैरों की खूबसूरती भी अहम रोल निभाती है। जी हाँ और उंगलियों के नाखूनों ( Nails care tips ) को भी देखभाल की बहुत जरूरत होती है। जी दरअसल यह बहुत नाजुक होते हैं, ऐसे में अगर इनकी केयर न की जाए, तो धीरे-धीरे इनके आसपास की स्किन की रंगत खोने लगती है। आप सभी को बता दें कि नाखूनों के पास की स्किन पर भी डेड सेल्स ( Dead Cells in skin ) जमने लगते हैं, जिनको अगर समय से ना निकाला जाए, तो ये स्किन को डार्क बना सकते हैं। हालाँकि इन समस्या के लिए आप घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।


नारियल तेल का क्यूटिकल ऑयल- इसको बनाने के लिए आपको नारियल का तेल, विटामिन ई कैप्सूल और जोजोबा ऑयल की जरूरत पड़ेगी। एक बर्तन लें और इसमें नारियल तेल डालें। उसके बाद  इसमें विटामिन ई कैप्सूल और जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदें डालें। अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे नाखून और इनके आसपास की स्किन पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। अंत में कुछ देर बाद ठंडे पानी से साफ कर लें। ध्यान रहे इस ऑयल को रात में सोने से पहले इस्तेमाल में लेना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

तिल के तेल का क्यूटिकल ऑयल- तिल के तेल का भी क्यूटिकल ऑयल बना सकते हैं। जी हाँ, इसके लिए एक बर्तन में तिल का तेल लें और इसमें कैस्टर ऑयल और विटामिन ई ऑयल मिक्स करें। वैसे आप चाहे तो वैसलीन और शिया बटर से भी क्यूटिकल ऑयल बना सकते हैं। जी हाँ और उसके बाद इन क्यूटिकल ऑयल के नाखूनों के आसपास की स्किन पर आई डार्कनेस तो दूर होगी, साथ ही नाखून मजबूत भी बन पाएंगे। सबसे खास बात है कि आप रोजाना इस ऑयल को इस्तेमाल में ले सकते हैं।

बढ़ गया है ब्लड प्रेशर तो पानी में मिलाकर पीएं ये चीज

चेहरे से बाल हटा देगा एलोवेरा, इस चीज के साथ करें इस्तेमाल

स्किन और चेहरे पर लग गया है नाखून तो निशान हटाने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -