भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है Redmi का नया स्मार्टफोन

भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है Redmi का नया स्मार्टफोन
Share:

क्या आप नए मोबाइल लेने के बारें में सोच रहे है? इंडिया में जल्‍द लांच होने वाले मोबाइल के बारें में आज हम आपको जानकारी देने जा रहे है. लगभग, 824 आने वाले अपेक्षित कीमतों और लॉन्च डेट के साथ यहां पर आपको दिए जाने वाले है। आने वाले मोबाइल की पूरी रेंज उनकी फोटो, फीचर और स्‍पेसिफिकेशन के साथ सारी जानकारी भी दी जा रही है। इस श्रेणी में सबसे किफायती रेडमी नोट 11E।

डिस्प्ले: रेडमी नोट 11E 6.58 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2408 पिक्‍सल है. स्‍क्रीन टाइप IPS एलसीडी है.

प्रोसेसर & स्‍टोरेज: स्मार्टफोन में ऑक्‍टा-कोर (ड्युल 2.2GHz कॉर्टेक्‍ट-A76 + हेक्‍सा 2GHz कॉर्टेक्‍ट-A55 CPUs) के साथ Mali-G57 MC2 GPU, 4 / 6 GB LPDDR4X रैम भी दी जा रही है और डिफॉल्ट मैमोरी कैपेसिटी 128 GB स्‍टोरेज (UFS 2.2) के साथ मिल रहा है जिसे 1 TB तक बढाया जाने वाला है.

कैमरा: यदि हम बात करें रेडमी नोट 11E के कैमरे के बारें में तो इसमें 1080p 30fps दिया है , HDR, पोट्रेट, पैनोरमा. वहीं 5 MP सेल्‍फी कैमरा का सेकेंडरी सेल्‍फी कैमराभी मिल रहा है .

बैटरी: रेडमी नोट 11E में नॉन-रिमूवल Li-ion 5000 mAh बैटरी दी जा रही है.

कीमत: रेडमी नोट 11E 14,390 रुपए है। रेडमी नोट 11E सभी लीडिंग ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध किए जा चुके है.

रेडमी नोट 11E स्पेसिफिकेशन: इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में बात की जाए तो इसमें आपको ऑपरेटिंग सिस्टम कस्‍टम युआई MIUI के साथ मिल रहा है, इसके साथ ड्युल सिम, और कलर वेरिएंट के बारें बात करें तो यह तीन कलर ब्लैक, ग्रे, ग्रीन में मिल रहा है.डायमेंशन 163.99 x 76.09 x 8.9 mm दिया जा रहा है वेट 200 g बताया गया है. साथ ही हम बात करें इसके स्क्रीन साइज के बारें में तो इसमें 6.58 इंच की स्क्रीन और इसके साथ स्‍क्रीन टाइप आइपीएस एलसीडी, रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2408 पिक्‍सल, 90Hz रिफ्रेश रेट,  कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन और फार्म फैक्‍टर टच भी दिया जा रहा है. 

अभी दें इन प्रश्नों का सही जवाब और जीते हजारों रुपए का इनाम

OMG! इंस्टाग्राम ने दिया बड़ा झटका, इस एप को बंद करने का किया एलान

यूक्रेन के लिए वोडाफोन समेत इन कंपनियों ने फ्री की कालिंग सुविधा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -