रखे लाल रंग का पर्स तो नहीं होगा कभी खाली
रखे लाल रंग का पर्स तो नहीं होगा कभी खाली
Share:

अमुमन हम अपनी पसंद का पर्स या वाॅलेट रखते है। लेकिन यदि जन्म कुंडली के मूलांक के हिसाब से पर्स रखा जाये तो निश्चित ही आर्थिक स्थिति संपन्न बनी रह सकती है। मूलांक एक वाले जातक को हमेशा लाल रंग का ही पर्स रखना चाहिये, ऐसा करने से पर्स कभी खाली नहीं रहेगा। यदि लाल रंग का पर्स नहीं रखा जाये तो हैंड बैग में ताम्बे का सिक्का भी रखा जाये तो भी लाभ होगा। 

इसी तरह से मूलांक 2 के जातक सफेद रंग का पर्स रख सकते है तो वहीं हैंड बैग में चांदी का सिक्का रखकर भी आर्थिक स्थिति को संपन्न बना सकते है। जबकि मूलांक तीन वाले  जातकों को पीले या मेहंदी रंग का पर्स लकी साबित होते है। मूलांक 4 के जातक भूरे रंग का पर्स या फिर हैंड बैग में घर की एक चुटकी मिट्टी रखे तो लाभ होना निश्चित ही है।

मूलांक 5 के जातकों को हमेशा हरे रंग ही पर्स रखना चाहिये। पर्स या हैंड बैग में मनीप्लांट की बेल का पत्ता रखा जाये तो पर्स हमेशा भरा हुआ रहेगा और खर्च की अधिकता भी नहीं रहेगी। मूलांक 6 के जातकों को सफेद रंग का लेकिन चमकीला पर्स लकी रहते है। हो सके तो पर्स में पीतल का सिक्का भी रखे तो और अधिक उत्तम रहेगा।

सैमसंग लेकर आने वाला है Samsung Pay के नाम से मोबाइल पेमेंट वॉलेट

वक्त के साथ वॉलेट में भी हो रहे हैं बदलाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -