नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) ने 12वीं पास युवाओ के लिए 2831 पदों पर भर्ती आवेदन जारी किए है। आयोग ने लखनऊ के लिए 2831 पदों पर चकबंदी लेखपाल की भर्ती के ऑनलाइन आवेदन जारी किए है।
- पदों की संख्या : 2831
- पद का नाम : चकबंदी लेखपाल
- शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास
- आयु सीमा :18 से 40 साल
- वेतन : 5200 रुपए से 20200 रुपए प्रति माह
- अंतिम तारीख : 18 मई 2015
अधिक जानकारी के लिए यहां करें।