हैक फेसबुक अकाउंट को ऐसे कर सकते है रिकवर
हैक फेसबुक अकाउंट को ऐसे कर सकते है रिकवर
Share:

tyle="text-align:justify">फ़ेसबुक अकाउंट हैक होने की खबरे अक्सर सामने आती रहती है. अधिकतर यूजर्स की प्राइवेट इन्फार्मेशन चोरी होने की खबरे सामने आई है. अगर किसी का अकाउंट हैक होता है तो इन स्टेप्स का इस्तेमाल करके आप अपना फेसबुक अकाउंट रिकवर कर सकते है.

  •  अगर आपका अकाउंट हैक होता है तो आप सबसे पहले हैक वेबसाइट पर जाये. हैक वेबसाइट की URL है https://www.facebook.com/hacked. इस पर आपको एक लिंक दिखाई देगा जिसका नाम है 'My account Is compromised' इस पर क्लिक करे. क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा.
  •  पेज ओपन होने पर आप अपने ईमेल की जानकारी दे यह आपका फेसबुक अकाउंट आपको सर्च करके देगा.
  •  अकाउंट सर्च करने के बाद आप होमपेज पर अपना पुराना पासवर्ड डाले. जो भी आपका अकाउंट हैक करता है वह आपका पासवर्ड बदल देता है. जब आप पासवर्ड डालेंगे तो यह आपका पासवर्ड गलत बताएगा. आप रिसेट पासवर्ड का ऑप्शन चुन सकते है. अगर हैकर ने आपका ईमेल भी बदल दिया होगा तो आपके पास रिसेट पासवर्ड लिंक नही आएगा.
  •  अगर आपका ईमेल बदल जाता है तो आप No longer acess to these लिंक पर क्लिक करे. इस पर आप अपना नया ईमेल डाले जिस पर यह आपका फेसबुक पासवर्ड सेंड करेगा.
  •  जब आपने अपना अकाउंट बनाया था तब आपसे एक सिक्योरिटी सवाल पूछा गया होगा यह सवाल आएगा इसका जवाब बॉक्स में दे. अगर आप भूल गए है कि आपने क्या जवाब दिया था तो आप Recover your account with help from friends पर क्लिक करके इसका जवाब जान सकते है.
  •  जवाब देने के बाद आप नया पासवर्ड डाले. आपके नए ईमेल पर फेसबुक रिकवर पासवर्ड लिंक सेंड करेगा. इस लिंक पर क्लिक करने पर आपका अकाउंट रिकवर हो सकता है.
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -