दो प्राइवेट पार्ट्स वाले होते है ये जीव और इस जीव का नहीं होता प्राइवेट पार्ट
दो प्राइवेट पार्ट्स वाले होते है ये जीव और इस जीव का नहीं होता प्राइवेट पार्ट
Share:

दुनियाभर में ना कितने ही प्रकार के जीव पाए जाते है. ऐसे में रेंगने वाले जीवो के रहस्य से बहुत ही कम लोग वाकिफ होते है. जी हाँ, अक्सर ही रेंगने वाले जीवों के बारे में बहुत कम जानकारियां मिलती हैं और जो भी जानकारियां मिलती है वह बहुत ही अजीब लेकिन शानदार होती हैं. हाल हे में हुए एक ताजा अध्ययन के अनुसार यह बात सामने आई है कि सांपों और मादा छिपकलियों के दो-दो जननांग होते हैं. जी हाँ, एक शोध के अनुसार यह कहा जा रहा है कि जो भी रेंगने वाले जीव होते हैं या तो उनके जननांग कांटेदार होते है या फिर दो होते है यह अजीब बात है लेकिन सत्य है. पहले के समय में केवल यह बात सामने आई थी कि नर सांपों के दो जननांग होते हैं लेकिन हाल ही में हुई रिसर्च के अनुसार यह बात सामने आई है कि मादा सांपों के शरीर के अंदर एक जननांग होता है और दूसरा बाहर.

वहीँ अगर बात की जाए छिपकली की तो उनके भी दो जननांग होते है. दो जननांग होने पर एक को हेमिफेनिस कहा जाता है. सांप में दो जननांग इसलिए होते है ताकि वह एक जननांग से मादा सांप से सम्बन्ध बना सके वही दूसरा जननांग उन्हें प्रतिस्पर्धा में मदद करता है. कई बार सांप की प्रजातियों में ऐसा भी होता है कि एक ही मादा सांप से करीब 100 सांप संबंध बनाते है. वही एक और जानवर के बारे में शोधकर्ताओं ने खोज की जो छिपकली की तरह दिखता है और उस जीव का नाम टुआटारा है. सबसे ख़ास बात तो यह है कि इस जीव का कोई प्राइवेट पार्ट नहीं होता.

वोडका पीने के बाद यात्री ने छेड़ा महिला को और सीट पर कर दी सुसु

डब्बू अंकल का नया कारनामा, अब खोल ली खुद की डांस क्लास

इस मंदिर की फर्श पर लेटने से महिलाए हो जाती है प्रेग्नेंट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -