Realme 2 VS Realme 2 PRO : आ देखें जरा किसमे कितना हैं दम ?
Realme 2 VS Realme 2 PRO : आ देखें जरा किसमे कितना हैं दम ?
Share:

अगस्त के आख़िरी सप्ताह में कंपनी द्वारा रीयलमी 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया और सितंबर के आखिरी सप्ताह में भारत में Realme 2 का PRO संस्करण लॉन्च हुआ. ये दोनों ही फ़ोन काफी शानदार है. लेकिन अगर आप यह जानना चाहते है कि दोनों में से कौन-सा स्मार्टफोन बेस्ट है तो आइए जानते है इसके बारे में...

Realme 2 VS Realme 2 PRO - मूल्य और वेरिएंट...

रीयलमी 2 कंपनी ने दो प्रकारों में लॉन्च किया था. फोन का पहला संस्करण 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 8990 रुपये है. जबकि Realme 2 का दूसरा संस्करण 4 जीबी रैम + 64 जीबी है. इसकी   कीमत 10990 रुपये है. वहीं Realme 2 PRO तीन प्रकारों में लॉन्च किया था. स्मार्टफोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के साथ 13990 रुपये, 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम वैरिएंट के साथ 15909 रुपये और 8 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 17909 रुपये के साथ आता है. 

Realme 2 VS Realme 2 PRO - कैमरा...

रीयलमी 2 और PRO दोनों में रीयर कैमरा है. रीयलमे 2 में, 13 एमपी प्राथमिक और 2 एमपी माध्यमिक सेंसर वाला रीयर कैमरा है. वहीं इसमें सामने 8 एमपी कैमरा है. जबकि रीयलमे 2 PRO के पीछे कैमरे पर 16 एमपी और 2 एमपी सेंसर हैं. वहीं इसमें सेल्फी के लिए16 एमपी सेंसर मौजूद है. 

Realme 2 VS Realme 2 PRO - डिस्प्ले, बैटरी, प्रोसेसर आदि...

बता दें कि रीयलमी 2720 × 1520 पिक्सल और 19.9 पहलू अनुपात के संकल्प के साथ 6.2-इंच के साथ मिलता है जबकि दूसरी ओर रीयलमे 2 PRO में 1080 × 2340 पिक्सेल के स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.3-इंच डिस्प्ले मौजूद है. खास बात यह है कि इन दोनों स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है जो बैक पैनल पर दिखेगा. बैटरी की बात की जाए तो रीयलमी 2 PRO की बैटरी 3500 एमएएच जबकि रीयलमी 2 की बैटरी 4230 एमएएच की है. 

यह भी पढ़ें...

फ्लिपकार्ट सेल : Samsung Galaxy On6 आपका हो सकता है 3500 रु की भारी छूट के साथ

शाओमी का नया स्मार्टफोन लॉन्च, इस तरह का फीचर किसी दूसरे स्मार्टफोन में नही

अब यूजर्स को मिल रही है और भी खास सुविधा, डोकोमो ने बदला ₹179 वाला प्लान

AIRTEL-JIO सब फेल, एक नंबर डायल करते ही IDEA देगी 10 GB डाटा बिलकुल फ्री

OPPO का यह धाँसू स्मार्टफोन निकला सबका बाप, मिल रहा है 50 फीसदी का कैशबैक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -