एसएससी जैसी समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष
एसएससी जैसी समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष
Share:

ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

हल्दी में पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है –कुरकुमिन

ज्वार के पौधे में कौन-सा विषैला तत्व पाया जाता है –घुरिन

गुलाबी कीट किस फ़सल से सम्बंधित है – कपास

मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है – क्षोभ मण्डल

जेनेटिक्स के पिता कोन है – ग्रेगर मेंडेल

माइक्रोबायोलॉजी पिता कौन है – एंटोनी वॉन ल्यूवेन्हॉक

जीव विज्ञान के पिता कौन है – अरस्तू

ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है – अपसौर

प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है – आइसोप्रीन

वायुमण्डल का सबसे ऊपर का स्तर क्या कहलाता है – एक्सोस्फियर

घरेलू मक्खी द्वारा फैलने वाला रोग कौन सा हैं – हैजा

कार्बन-डाइऑक्साइड गैस का लोकप्रिय व्यावसायिक नाम क्या है –शुष्क बर्फ

किस विटामिन को हॉर्मोनम कहा जाता है – विटामिन डी(D)

मानव शरीर में कौन सा अंग यूरिया बनाता है –लिवर

कठिन परिश्रम के पश्चात् पेशियों में थकावट क्यों होती है –पेशियों में लेक्टिक अम्ल इकट्ठा हो जाने के कारण

किसके संग्रहण के लिए ऊँट अपने कूबड़ का उपयोग करता है – वसा

स्त्रियों में रजोनिवृत्ति की उम्र कितनी है – 40 से 50 वर्ष

मनुष्य के कितने दांत एक बार गिर कर दुबारा उगते हैं – 20

रबर के वृक्ष से प्राप्त होने वाला द्रव क्या कहलाता है – लेटेक्स

परमाणु विज्ञान के जनक – मैरी क्यूरी और पियरे क्यूरी

रक्त का थक्का ज़माने में उपयोगी विटामिन है – विटामिन के (K)

चीनी अदालत ने टेस्ला से मॉडल एस खरीदार को क्षतिपूर्ति करने का दिया आदेश

वोक्सवैगन ने भारत में बढ़ाई शोरूम की संख्या

प्रतियोगी परीक्षाओं में जल्द ही सफलता चाहते है तो अवश्य पढ़ें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -