आर्थिक मामलों को लेकर राजन-दास की मुलाकात
आर्थिक मामलों को लेकर राजन-दास की मुलाकात
Share:

नई दिल्ली : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन ने आज यहाँ आर्थिक मामलो पर चर्चा करने हेतु आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास से मुलाकात की. मामले की जानकारी देते हुए दास ने ट्विटर पर यह भी कहा है कि "RBI गवर्नर से आज मुलाकात हुई, और वृहत आर्थिक मामलों पर चर्चा भी हुई." गौरतलब है कि आर्थिक मामलों के सचिव के तौर पर शक्तिकांत दास की यह राजन से पहली मुलाकात हुई है.

बैठक के बारे में आपको यह भी बता दे कि वित्त मंत्रालय द्वारा थोक मूल्य सूचकांक के पिछले 9 महीने के अंतराल में जीरो से नीचे होने के कारण अर्थव्यवस्था में अपस्फीति संबंधी आशंकाएं जाहिर किए जाने को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया. मालूम हो कि जून तिमाही के दौरान आर्थिक वृद्धि दर 7 फीसदी हो गई है जोकि मार्च तिमाही में 7.5 फीसदी पर रही है.

इसके अलावा यह भी बता दे कि RBI के द्वारा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति पर भी नजर रखी जाती है. इस मामले में 29 सितम्बर को मौद्रिक नीति की अगली समीक्षा होना है. इसके अलावा दरो में कटौती का दबाव भी केंद्रीय बैंक पर लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -