स‍ितंबर में निपटाना हैं बैंक का काम तो पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट
स‍ितंबर में निपटाना हैं बैंक का काम तो पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट
Share:

अगस्‍त का महीना खत्‍म होने वाला है और स‍ितंबर का महीना शुरू होने वाला है। स‍ितंबर के महीने में अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने के बारे में सोच रहे है तो आज से ही प्‍लान‍िंग कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि प्‍लान‍िंग नहीं करने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जी दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के अनुसार सितंबर में रविवार छोड़कर अन्‍य छुट्ट‍ियों के ल‍िए आपको इसे चेक करना चाहिए। 

अलग-अलग राज्यों में छुट्ट‍ियां- जी दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कैलेंडर के ह‍िसाब से सितंबर में कुल 8 छुट्टियां हैं। इसी के साथ 6 द‍िन की छुट्टी शन‍िवार और रव‍िवार की होगी। इस ह‍िसाब से पूरे महीने में कुल 13 द‍िन बैंक बंद रहेंगे। जी हाँ और ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। हालाँकि महीने के शुरुआत में देखें तो 1 सितंबर को गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) होने के कारण गोवा के पणजी में बैंक बंद रहेंगे।

इस कारण बंद रहेंगे बैंक- वहीं इसके बाद 6 सितंबर को कर्मा पूजा के उपलक्ष्‍य में झारखंड में बैंकों का अवकाश रहेगा। वहीं 7 और 8 सितंबर को ओणम के कारण तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 9 सितंबर को इंद्रजाता की वजह से सिक्किम के गंगटोक में बैंकों का अवकाश रहेगा। आरबीआई कैलेंडर के अनुसार 10 सितंबर को श्री नरवना गुरु जयंती के चलते केरल के तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 21 सितंबर को भी तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंकों का अवकाश रहेगा। इसके अलावा 26 सितंबर को नवरात्रि स्थापना की वजह से जयपुर और मणिपुर के इंफाल में बैंकों हॉलीडे रहेगा। इसी के साथ 24 सितंबर को चौथा शनिवार होने के बैंक‍िंग से जुड़ा काम नहीं हो पाएगा।


सितंबर में छुट्टि‍यों की ल‍िस्‍ट
1 स‍ितंबर: गणेश चतुर्थी (दूसरा द‍िन)
4 स‍ितंबर: रव‍िवार अवकाश
6 स‍ितंबर: कर्मा पूजा
7 और 8 स‍ितंबर: ओणम
9 स‍ितंबर: इंद्रजाता
10 स‍ितंबर: श्री नरवना गुरु जयंती / दूसरा शन‍िवार
11 स‍ितंबर: रव‍िवार अवकाश
18 स‍ितंबर: रव‍िवार अवकाश
21 स‍ितंबर: श्री नारायणा गुरु समाध‍ि द‍िवस
24 स‍ितंबर: चौथा शन‍िवार
25 स‍ितंबर: रव‍िवार अवकाश
26 स‍ितंबर: नवरात्र‍ि स्‍थापना

अब्दुल ने 'गणेश प्रतिमा' पर फेंका अंडा, फिर भागकर बाथरूम में छिप गया।।, इस ईशनिंदा की सजा क्या ?

हैदराबाद पुलिस के सामने लगे 'सर तन से जुदा’ के नारे, कट्टरपंथी बोले- यहाँ हमारा राज है।।।

इस मशहूर एक्टर संग 'झलक दिखला जा' में नजर आएंगी रुबीना दिलैक, लीक हुआ VIDEO

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -