RBI गवर्नर के वेतन में सरकार ने किया तीन गुना इजाफा
RBI गवर्नर के वेतन में सरकार ने किया तीन गुना इजाफा
Share:

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर और डिप्टी गवर्नर के वेतन में करीब तिगुना वृद्धि कर दी है.अब RBI गवर्नर का मूल वेतन 2.50 लाख रुपये हो गया है, वहीं डिप्टी गवर्नर को 2.25 लाख रुपये मिलेंगे. बता दें कि इन्हें यह बढ़ा  हुआ वेतन एक जनवरी 2016 से देय होगा.

आपको जानकारी दे दें कि फ़िलहाल RBI गवर्नर 90 हजार रुपये मूल वेतन पाते हैं, वहीं डिप्टी गवर्नर का मूल वेतन 80 हजार रुपए है. हालांकि, अभी भी इनका वेतन RBI के तहत संचालित कई बैंकों के उच्च अधिकारियों से अब भी बहुत कम है. बता दें कि RBI गर्वनर का वेतन अब कैबिनेट सचिव के वेतन के बराबर होगा, जबकि डिप्टी गर्वनर का मासिक वेतन सचिव स्तर के अधिकारी के वेतन के समान होगा.

यह बताया जा रहा है कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए RBI गर्वनर के वेतन में ये वृद्धि की गई है. स्मरण रहे कि गत माह ही केंद्रीय लोकसेवा आयोग यानी UPSC के अध्यक्ष का मासिक वेतन लगभग तीन गुना बढ़ा दिया गया था. नए नियमों के तहत अब अध्यक्ष को प्रतिमाह 2,50,000 रुपये और सभी सदस्यों को प्रत्येक माह 2,25,000 रुपये वेतन मिलेगा.

यह भी देखें

बैंक खाते में न्यूनतम राशि नहीं होने पर लगेगा जुर्माना

RBI गवर्नर उर्जित पटेल को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -