अब नाश्ते में ट्राय करें सूजी के चटपटे कटलेट
अब नाश्ते में ट्राय करें सूजी के चटपटे कटलेट
Share:

कहते हैं रोजाना खाने से पहले नाश्ता जरूर करना चाहिए. लेकिन रोज़ - रोज़ नाश्ते में कितनी बार बदलाव लाएं जो हेल्थी भी हो और फटाफट भी तैयार हो जाये. तो आप चिंता बिलकुल भी मत कीजिये आज हम आपको बताने जा रहे हैं सूजी के चटपटे कटलेट बनाना. इसे बनाना काफी आसान हैं और बड़े बच्चे सभी इसे नाश्ते में खाना पसंद करेंगे और साथ में ये हेल्थी भी हैं.

सामग्री :
सूजी - दो कटोरी
ब्रेड- तीन चार स्लाईस
उबले आलू - चार पीस (कद्दूकस किया हुआ)
रिफायंड - तलने व् भूनने के लिए
प्याज़ - दो से तीन पीस (बारीक कटी हुई)
नमक - स्वाद अनुसार
हरी मिर्च - तीन चार (बारीक कटी हुई)
हरी धनिया - सजावट हेतु

विधि: 3-4 स्लाइस सूखी ब्रेड को मिक्सी में पीस कर अलग रख ले. कढाई में दो चम्मच रिफायंड डालकर सूजी को हल्का भूरा होने तक भून ले और बड़ी प्लेट में ठंडा होने के लिए रख दे. अब कढाई में दो चम्मच रिफायंड डालकर उसमे प्याज़ को गाढा भूरा भून ले व् ठंडा होने के लिए रख दे. 

सूजी ठंडा होने पर उसमे कद्दूकस किया हुआ उबला आलू डालकर मिला दे. ऊपर से हरी मिर्च, हरी धनिया, भुनी हुई प्याज़ और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले. अब इस मिक्सचर की गोल टिक्की बनाकर फ्रिज में आधे घंटे के लए रख दे.

अब कटलेट तलने के लिए कढाई में रिफायंड डाले. गर्म होने पर टिक्की को पिसी ब्रेड में लपेटकर तल ले. हल्का भूरा, लाल होने पर निकाल ले. लीजिये कटलेट तैयार हो गए. ऊपर से बारीक कटी हरी धनिया छिड़क दे. अब इसे हरी धनिया की चटनी या टमाटर की चटनी के साथ गर्मागर्म परोसे.

कुछ इस तरह बनाये लौकी के स्वादिष्ट पकौड़े

शाम की चाय का स्वाद बढ़ाये इन स्वादिष्ट पूड़ियो के साथ

रिश्तें की फिर से शुरुआत करने से पहले इन टिप्स पर जरूर ध्यान दे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -