महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़़ करने वाले आरोपी कोच को भेजा जेल
महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़़ करने वाले आरोपी कोच को भेजा जेल
Share:

रतलाम। रेलवे न्यायालय ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक और मप्र एथलेटिक्स चेयरमेन अमानत खान, उनके पुत्र इकरार खान और 3 अन्य लोगों को मारपीट, छेड़छाड़ व लेगिंक हमले के मामले में 23 सितंबर तक जेल भेज दिया है। आरोपियों को रेलवे थाना प्रभारी एसबी शर्मा ने दोपहर में न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि खेल प्रशिक्षक अमानत खान पिता अब्दुल मजीद (61), उनके पुत्र इकरार खान (27) निवासी सुभाष नगर, पूरब पिता गोपाल पंवार (18) निवासी जवाहर नगर, अयाज खान पिता इकबाल खान (21) निवासी राजेन्द्र नगर और रितेश राठौऱ पिता लक्ष्मणसिंह (36) निवासी इंदिरा नगर रतलाम के विरुद्ध प्रकरण दर्ज़ किया गया है।

आरोपियों के खिलाफ विशाखापट्टनम में आयोजित नेशनल एथलिटमीट में शामिल होकर समता एक्सप्रेस से रतलाम आ रही नाबालिग महिला खिलाडिय़ों ने मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक के खिलाफ यह मामला सामने आने के बाद बुधवार की रात रेलवे पुलिस थाना पर गहमा गहमी मची थी।

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -