जन्मदिन विशेष : महंगी-महंगी गाड़ियों से नहीं बल्कि देश के नमक से घर-घर में पहचाने जाते हैं 'भारत रतन' टाटा
जन्मदिन विशेष : महंगी-महंगी गाड़ियों से नहीं बल्कि देश के नमक से घर-घर में पहचाने जाते हैं 'भारत रतन' टाटा
Share:

भारत के सबसे कामयाब बिजनेसमैन में से एक रतन टाटा आज पूरे 81 वर्ष के हो गए है. रतन टाटा का पूरा नाम रतन नवल टाटा है. रतनन टाटा का जन्म आज ही के दिन साल 1937 में गुजरात के सूरत में हुआ था. रतन टाटा ने जो कुछ भी हासिल किया वह बेहद कम लोग ही हासिल कर पाते हैं. बिजनेस में उनकी सकारात्मक और वृहद सोच ने आज उन्हें इस मुक़ाम पर लाकर खड़ा कर दिया है. आइए आज आपको उनके 81वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ ऐसे बातों से रूबरू कराते है जिनसे आप शायद आज तक अंजान होंगे.

रतन नवल टाटा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण और दिलचस्प बातें...

- रतन टाटा ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (1975) से अपने पढ़ाई पूरी की है. 
- उनके बेहद सराहनीय योगदान के लिए उन्हें सरकार की ओर से पद्म विभूषण और पद्म भूषण जैसी महत्वपूर्ण खिताब मिले हैं. साथ ही उन्हें  सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ़ द इयर इन बिज़नेस के ख़िताब से भी नवाजा गया है. 
- उनके पिता जी का नाम नवल टाटा जबकि उनकी माता जी का नाम नवल टाटा था. 
- कहा जाता है कि उन्हें पालतू जानवरों से भी कफी प्यार है और वे प्लेन उड़ाना भी काफी पसंद करते हैं. 
-  रतन टाटा साल 1991 में जेआरडी टाटा के बाद समूह के पांचवें अध्यक्ष बने थे.
- उनके खास उपलब्धियों में यह भी शामिल है कि उन्होंने टेटली, जगुआर लैंड रोवर और कोरस जैसी कंपनियों का टाटा समूह में अधिग्रहण किया है.
- रतन टाटा ने उस समाय भी काफी सुर्खियां बटोरी थी, जब उन्होंने नैनो जैसी लखटकिया कार बनाकर आम आदमी का कार का सपना साकार किया था. 
- टाटा समूह के साथ उन्होंने 25 वर्ष की उम्र में साल 1962 में अपना करियर प्रारंभ किया था. 
- मैनागरी मुंबई से उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा हासिल की है. 
- आपको एक खास बात के जानकारी ही दे दें कि वे टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के दत्तक पोते नवल टाटा के बेटे हैं. 

रतन टाटा के बारे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि उन्होंने अपनी कंपनी की महंगी से महंगे गाड़ियों को बेचकर नहीं बल्कि एक नमक की थैली बेचकर अपनी एक खास पहचना बनाई है. आपको बता दें कि नमक हर घर की जरूरत है और टाटा नमक के माध्यम से रतन टाटा देश के घर-घर में पहुंचने में कामयाब रहे हैं. फ़िलहाल रतन टाटा को उनके 81वें जन्मदिन के ख़ास अवसर पर न्यूज़ ट्रैक परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं...

सोनिया गाँधी को विदेशी कहकर कांग्रेस छोड़ने वाले शरद पवार, अब उनकी तारीफ में पढ़ रहे कसीदे

दिल्ली में राजीव गाँधी के नाम पर पोती कालिख, कहा ये सिखों का हत्यारा है

मनमुताबिक नहीं आया फैसला तो वकील ने अदालत में ही जज को जड़ दिया थप्पड़, मामला दर्ज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -