राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रमुख इंद्रेश कुमार ने ओवैसी को कहा 'मेन्टल', जानिए पूरा मामला
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रमुख इंद्रेश कुमार ने ओवैसी को कहा 'मेन्टल', जानिए पूरा मामला
Share:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के पलटवार पर RSS के राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने तल्ख़ प्रतिक्रिया दी है. दरअसल असदुद्दीन ओवैसी ने संघ प्रमुख के बयान पर कहा था कि भारत ना कभी हिंदू राष्ट्र था, ना है और ना बनेगा. इस पर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि ओवैसी मेंटल केस है. इंद्रेश कुमार ने कहा कि, 'भारत से सुंदर देश नहीं है, क्योंकि यहां का मूल स्वभाव हिन्दू है. भारतीय है, हिंदुस्तानी है. ओवैसी मेन्टल केस है.'

दरअसल इंद्रेश कुमार का यह बयान ओवैसी के उस ट्वीट के जवाब के रूप में आया है जिसमें उन्होंने मोहन भागवत पर हमला बोला था. ओवैसी ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट से भागवत का बयान पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'मोहन भागवत भारत को हिंदू राष्ट्र बनाकर यहां से मेरा इतिहास नहीं बदल सकते हैं. यह नहीं चलेगा. वह इस बात को हम पर नहीं थोप सकते कि हमारी संस्कृतियां, आस्थाएं, पंथ और व्यक्तिगत पहचान सब हिंदू धर्म से संबंधित हैं. भारत ना कभी हिंदू राष्ट्र था, ना है और ना कभी बनेगा इंशा अल्लाह.'

ओवैसी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा था कि, 'इस कुछ अंतर नहीं पड़ता कि भागवत हमें किस तरह विदेशी मुस्लिमों के साथ जोड़ते हैं, यह किसी भी तरह से मेरी भारतीयता को कम नहीं करेगा. हिंदू राष्ट्र का अर्थ है हिंदू प्रभुत्व, यह हमारे लिए अस्वीकार्य है.  हम खुश है या नहीं इसका पैमाना संविधान के आधार पर होगा ना कि बहुमत की उदारता के आधार पर.

विधानसभा चुनाव: आज हरियाणा में मचेगा सियासी घमासान, पीएम मोदी बल्लभगढ़, तो राहुल नूंह में करेंगे रैली

राजस्थान में कांग्रेस विधायक ने अपने ही सरकार के मंत्री पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

तेजस्वी यादव की जनसभा में आपस में भिड़े कार्यकर्ता, जमकर चली कुर्सियां

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -