फरुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद जिले के कमालगंज क्षेत्र में लूट का विरोध करने पर हथियारबंद बदमाशों ने मां-बेटी की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी और लाखों रुपये के जेवरात तथा नकदी लूट ले गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कल देर रात जीरागौर गांव स्थित एक घर में घुसे हथियारबंद लुटेरों ने लूट का विरोध करने पर घर के मुखिया 65 वर्षीय शमीम अहमद , उनकी 60 वर्षीय पत्नी मशवरी बेगम तथा 17 साल की बेटी महरूज को बेरहमी से पीटा और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और 35 हजार की नकदी सहित करीब 4 लाख रुपये की सम्पत्ति लूट ले गये.
उन्होंने बताया कि शमीम के बेटे हसीब ने थाने में दी गयी शिकायत में बताया कि रात में वह छत पर सोया था. सुबह उठकर नीचे गया तो उसके माता-पिता और बहन खून से लथपथ पड़े थे. तीनों को फौरन स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मशवरी बेगम और महरूज को मृत घोषित कर दिया.
सूत्रों ने बताया कि अहमद को नाजुक हालत के मद्देनजर कानपुर के अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.