उत्तरप्रदेश : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में हैवानियत की हद को पार कर देने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है. अखिलेश सरकार अपराधों पर नकेल कसने के वादे करती है लेकिन सिद्धार्थनगर पुलिस थाने में ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने कि प्रदेश सरकार के वादों कि पोल खोलकर रख दी है. बैखौफ बदमाशों ने एक महिला प्रधान के पति को बेहरमी के साथ मौत के घाट उतार दिया.
यही नहीं आरोपी दबंग मृतक का सिर काटकर अपने साथ ले गए. अब पुलिस मृतक का सिर और आरोपियों को तलाश कर रही है. इस घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया. जिसने भी लाश को देखा उसके पैरो तले से जमीन खिसक गई.
बता दे कि मदनपुर गांव कि महिला प्रधान है जिसके पति का नाम लाल मोहर है. जानकारी के मुताबिक गांव के एक दबंग यादव परिवार से प्रधान परिवार की चुनावी रंजिश थी. शुक्रवार को महिला प्रधान का पति किसी काम से गांव से बाहर गया था. पहले से घात लगाए बैठे दबंग रामाकांत यादव ने अपने एक साथी के साथ मिलकर लाल मोहर पर हमला कर दिया और तेजधार हथियार से उसका गला काट कर उसकी हत्या कर दी.हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों परिवारों के बीच 30 साल रंजिश चली आ रही है.
पुलिस के मुताबिक इन दोनों परिवारों के बीच कई बार खूनी संघर्ष हो चुका है. इसी रंजिश को लेकर रमाकांत यादव ने इस वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दबंग यादव और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है. उससे पहले पुलिस लाल मोहर के कटे हुए सिर को तालाश कर रही है. जिले के एएसपी मंशाराम गौतम के मुताबिक मृतक का सिर खोजने के लिए डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है. इलाके के तालाबों और खेतों में भी तलाशी अभियान चल रहा है. आरोपियों की तलाश में भी जगह जगझ दबिश दी जा रही है. इस हत्याकांड के बाद गांव में तंव का माहौल है. इसलिए वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.