बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह व अभिनेत्री वाणी कपूर के दमदार अभिनय से सजी फिल्म 'बेफिक्रे' जो की निर्देशक आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह एक प्रगतिशील फिल्म है. व रणवीर व वाणी की यह फिल्म जो की जल्द ही देशभर के सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है. फिल्म में हमे अभिनेता रणवीर सिंह और वाणी कपूर के अनगिनत किस की भी आजकल काफी चर्चाए है.
अब रणवीर व वाणी की फिल्म 'बेफिक्रे' के बारे में हमे कुछ सुनने में आया था की निर्देशक आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म "बेफिक्रे" का प्रीमियर 13वें दुबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 'डीआईएफएफ' में भी दिखाया जाएगा. अभी हाल ही में मीडिया में अपने बयान में रणवीर ने कहा कि,'बेफिक्रे' के लिए वह आदित्य चोपड़ा की पहली पसंद थे.
साथ ही अभिनेता ने यह भी कहा की 'आदि सर मेरे साथ फिल्म बनाना चाहते थे. मैं फिल्म की पटकथा लिखने के समय से ही इससे जुड़ा हूं. मुझे खुशी है कि मेरे मार्गदर्शक ने मुझे अपने निर्देशन में काम करने का मौका दिया. मेरे लिए यह बड़ी बात है.'