रणवीर की '83' में हुई इस मशहूर अभिनेता की एंट्री, निभाएंगे क्रिकेटर श्रीकांत का रोल
रणवीर की '83' में हुई इस मशहूर अभिनेता की एंट्री, निभाएंगे क्रिकेटर श्रीकांत का रोल
Share:

साल 2018 में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फ़िल्में धमाका करने आने वाली हैं. इन्ही फिल्मों में से एक हैं "83" जिसमे रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं. इन दिनों रणवीर इस फिल्म की खासतौर से तैयारी कर रहे हैं. आपको बात दें रणवीर इस फिल्म में मशहूर क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाने वाले हैं. वैसे ये पहली बार है जब रणवीर को किसी क्रिकेटर की भूमिका में देखने का मौका मिलेगा. ये फिल्म साल 1983 में भारत के पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर आधारित हैं.

फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान हैं. हाल ही में इस फिल्म में एक और एक्टर की एंट्री हो गई है. हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर जीवा के बारे में जो इस फिल्म में क्रिकेटर कृष्णामचारी श्रीकांत का रोल निभाएंगे. फिल्म की प्रोड्यूसर मधु मंतेना ने मीडिया से बातचीत के दौरान जीवा को कास्ट किए जाने की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने इस बारे में कहा कि, ''जबसे मैंने उनके साथ अपनी फेवरेट मूवी KO देखी है, तभी से मैं जीवा का बहुत बड़ा फैन हूं. मैं इस फिल्म को हमेशा से हिंदी में बनाना चाहता था. आखिरकार मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है. मुझे नहीं लगता कि श्रीकांत के रोल को बड़े पर्दे पर जीवा से बेहतर कोई निभा सकता है.''

आपकी जानकारी के लिए बता दें श्रीकांत उस जमाने में वनडे के धुंआधार बल्लेबाज थे. वैसे जीवा के लिए ये फिल्म कई मायनों में खास होगी क्योकि इस फिल्म के जरिए वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू हो कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही जीवा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, ''मैं क्रिकेट प्रेमी हूं. मैंने कई सारे स्थानीय मैच खेले हैं. जब मुझे दिग्गज क्रिकेटर श्रीकांत का रोल करने का ऑफर मिला, वो भी मेरी हिंदी डेब्यू फिल्म में तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. ये मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. मुझे उस दिन का इंतजार है जब मैं कैमरा के सामने 83 की शूटिंग करूंगा.''

83 : रणवीर सिंह का साथ देने आये पंजाबी एक्टर, इस क्रिकेटर के रूप में आएंगे नज़र

83 : रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म इस दिन होगी रिलीज़

83 : कबीर खान ने बताया कितनी मेहनत कर रहे रणवीर सिंह, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -