मैं संबंधों के मामले में काफी परंपरागत हूं.....

बॉलीवुड के चर्चित स्टारो में शामिल बाजीराव रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म बेफिक्रे के प्रमोशन में लगे हुए है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शको द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में रणवीर के साथ वाणी कपूर लीड रोल में है. फिल्म में दोनों ने 23 किसिंग सीन दिए है. लेकिन रणवीर के इन किसिंग सीन से ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है रणवीर की आने वाली एक और फिल्म पद्मावती.

अभी हाल ही में अपने एक बयान में अभिनेता रणवीर सिंह ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की भी काफी प्रशंसा की. अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने बयान में भंसाली की तारीफ करते हुए दोहराया कि, भंसाली सर के साथ में काम करना मेरे लिए काफी अच्छा रहा है.

भंसाली के निर्देशन में काम करने के दौरान काम करने से मुझमें एक्टिंग को लेकर बदलाव आए हैं और कलाकार के रूप में खुद को विकसित करने में मदद मिली है. तथा मंगलवार रात बेफिक्रे के गीत लॉन्चिंग कार्यक्रम में रणवीर ने कहा, ‘‘एक रूमानी संबंध के कई परत होते है इसे एक डिब्बे में नहीं डाल देना चाहिए. आज जिस तरह से संबंध दिखाई दे रहे हैं, उनमें पीढ़ीगत अंतर है. मैं वैसे समय में बड़ा हुआ हूं.

2017 मेरे लिए रोमांचक साबित होने वाला है....

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -