बेंगलुरु : स्टार बल्लेबाज व कप्तान मनीष पांडे (87) और करुण नायर (61नाबाद) की शानदार अर्द्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 129 रन की साझेदारी की बदौलत कर्नाटक ने राजस्थान को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कर्नाटक ने तीसरे दिन तक 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे।
जीत के बाद भी कप्तान कोहली ने की इस पक्ष को मजबूत बनाने की बात
ऐसा रहा चौथे दिन का खेल
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौथे दिन टीम ने एकमात्र विकेट 11 रन जोड़ने के बाद रोनित मोरे के रूप में गंवाया। इसके बाद पांडे और करुण ने टीम को आसान जीत दिला दी। राजस्थान ने पहली पारी में 224 और दूसरी पारी में 222 रन बनाकर कर्नाटक को जीत के लिए 184 रन का लक्ष्य दिया था। कर्नाटक ने पूर्व कप्तान आर विनय कुमार (नाबाद 83) की बदौलत 263 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 39 रन की बढ़त ली थी।
धोनी की तारीफ में यह बोले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर
एक अन्य मुकाबले में ऐसी स्थिति
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वसीम जाफर के दोहरे शतक और संजय रामास्वामी व आदित्य की शानदार शतकीय पारियों के बाद उमेश यादव (3/22) की उम्दा गेंदबाजी से गत चैंपियन विदर्भ सेमीफाइनल में जगह बनाने से सिर्फ पांच विकेट दूर है। उत्तराखंड की टीम अभी भी 122 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष है.
ऑस्ट्रेलियन ओपन : फ्रिज को हराकर चौथे दौर में पहुंचे फेडरर
मलेशिया मास्टर्स : नोजोमी ओकुहारा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची साइना नेहवाल
मेलबर्न वनडे : धोनी के धैर्य ने फिर जीता विश्वास, सीरीज पर कब्जा कर भारत ने रचा इतिहास