रणजी ट्रॉफी : रेलवे ने शानदार प्रदर्शन के बदौलत महाराष्ट्र को दी करारी शिकस्त
रणजी ट्रॉफी : रेलवे ने शानदार प्रदर्शन के बदौलत महाराष्ट्र को दी करारी शिकस्त
Share:

नई दिल्ली : रणजी मुकाबलों में रेलवे की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां करनैल सिंह स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मैच के दूसरे दिन मंगलवार को ही महाराष्ट्र को पारी और 58 रनों से हरा दिया। रेलवे ने अविनाश यादव के चार विकेटों के दम पर महाराष्ट्र को पहली पारी में सिर्फ 70 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। वहीं अपनी पहली पारी में कप्तान मनोज रावत के 89 रनों की मदद से 259 रन बनाए थे।

तीसरे मुकाबले के साथ ही सीरीज में भी किया न्यूजीलैंड ने श्रीलंका का सफ़ाया

ऐसा रहा पूरा मुक़ाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार रेलवे ने दूसरे दिन की शुरुआत नौ विकेट के दम पर 184 रनों के साथ की। कप्तान ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और इसमें अनुरीत सिंह ने उनका अच्छा साथ दिया। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 250 के पार पहुंचाया। रावत के आउट होने के साथ रेलवे की पहली पारी समाप्त हो गई। उन्होंने अपनी पारी में 117 गेंदों पर नौ चौके मारे। अनुरीत 63 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के मार 36 रन बनाकर नाबाद लौटे।

टीम इंडिया के लिए किए ट्वीट में प्रीति ने की गलती, फैंस का रहा ऐसा रिएक्शन

हर्ष ने लिए चार विकेट 

जानकारी के लिए बता दें अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी महाराष्ट्र के बल्लेबाज अविनाश और हर्ष त्यागी के आगे एक बार फिर विकेट पर पैर नहीं जमा सके और टीम 131 रनों पर ही ढेर हो पारी और 58 रनों से मैच हार गई। अविनाश ने पांच विकेट अपने नाम किए तो वहीं वही हर्ष ने चार विकेट लिए। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

आखिर टेस्ट सीरीज में जीत के नायक रहे बुमराह क्यों हुए टीम से बाहर ?

'खेलों इंडिया यूथ गेम्स' के दूसरे सत्र की मेजबानी करेगा पुणे

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की गांगुली ने की जमकर तारीफ़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -