कांग्रेस अध्यक्ष ने मांगी माफ़ी, अब सुरजेवाला बोले 'एक ही चौकीदार चोर है'
कांग्रेस अध्यक्ष ने मांगी माफ़ी, अब सुरजेवाला बोले 'एक ही चौकीदार चोर है'
Share:

नई दिल्ली: राफेल लड़ाकू विमान सौदे मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय का हवाला देकर टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा माफ़ी मांगे जाने के बाद कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि भाजपा इसको लेकर झूठी बातें फैलाना बंद कर दे और पार्टी अब भी अपने इस स्टैंड पर कायम है कि पूरे देश में ‘एक ही चौकीदार चोर है.’ 

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'झूठ की कोई सीमा नहीं होती है. गलत जानकारी के प्रसार का कोई सीमित दायरा नहीं हुआ करता है. सुप्रीम कोर्ट को दिए गए राहुल जी के जवाब को भाजपा की तरफ से गलत तरीके से पेश करना ही अपने आप में कोर्ट की प्रक्रिया की अवमानना है.' उन्होंने कहा है कि, 'यह मामला अदालत के लंबित है, इसलिए इस पर अपना निर्णय देना बंद करिए. हम वापस दोहराते हैं-एक ही चौकीदार चोर है!'

दरअसल, राहुल गांधी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर राफेल सौदे मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए खेद व्यक्त किया था. सुप्रीम कोर्ट ने 15 अप्रैल को साफ़ किया था कि राफेल पर उसके निर्णय में ऐसा कुछ भी नहीं था जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि ‘चौकीदार नरेन्द्र मोदी चोर हैं’.

खबरें और भी:-

मनोज तिवारी के लिए वोट मांग रही सपना चौधरी, किया रोड शो

अमित शाह ने ममता बनर्जी को घेरा, कहा- आतंकियों से इलू-इलू करतीं हैं 'दीदी'

राफेल मामले पर राहुल गाँधी ने मांगी माफ़ी, भाजपा नेताओं ने जमकर किया प्रहार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -