गर्भवती हथिनी की मौत पर भड़के रणदीप हुड्डा
गर्भवती हथिनी की मौत पर भड़के रणदीप हुड्डा
Share:

हाल ही में केरल में एक हथिनी के साथ हैवानियत हुई है और उसके बाद से सभी हैरान है. जी दरअसल वहां गर्भवती हथिनी की मौत पर आम लोगों से बॉलीवुड सितारे भी काफी आहत हुए हैं. अब तक इस मामले पर अनुष्का शर्मा ने अपना गुस्सा निकालते हुए सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग की और उनके बाद एक्टर रणदीप हुड्डा ने केरल सरकार से की सख्त कार्यवाही की मांग की है. जी दरअसल हाल ही में रणदीप हुड्डा ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन और प्रकाश जावड़ेकर को भी टैग करते हुए और हथिनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ''An act most #inhumane to will fully feed a pineapple full of fire crackers to friendly wild pregnant #Elephant is just unacceptable..strict action should be taken against the culprits  sir @vijayanpinarayi
@CMOKerala @PrakashJavdekar@moefcc@ntca_india''

 

आप सभी को बता दें कि यह मामला उस वक्त सामने आया, जब उत्तरी केरल के मलप्पुरम में एक फॉरेस्ट अफसर ने इस घटना को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया. वहीं फॉरेस्ट अफसर के शेयर करते ही ये पोस्ट वायरल हो गई और इसे करीब 1200 लोगों ने शेयर किया. इस बारे में रेस्क्यू टीम में शामिल मोहन कृष्णन ने फेसबुक पर लिखा, ''मादा हाथी खाने की तलाश में जंगल से पास के गांव में पहुंच गई थी. यहां वह इधर उधर घूम रही थी. इसके बाद उसे कुछ लोगों ने पटाखे भरे अनानास खिला दिये.''

वहीं मोहन कृष्णन आगे लिखा, ''पटाखे इतने असरदार थे, कि उसका मुंह और जीभ बुरी तरह से जख्मी हो गए. वह खाने की तलाश में पूरे गांव में भटकती रही. दर्द के चलते वह कुछ खा भी नहीं सकी. मादा हाथी ने घायल होने के बावजूद किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, किसी पर हमला भी नहीं किया. वह बहुत सीधी और शांत थी.''

रिलीज हुआ गुलाबो-सिताबो का दूसरा गाना 'मदारी का बंदर'

मां-भाई की चिंता में डूबीं प्रियंका चोपड़ा, ट्वीट कर कही यह बात

अमेरिका की सड़कों पर आई यह अभिनेत्री, जॉर्ज फ्लॉयड के लिए मांग रहीं न्याय

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -