विश्वकर्मा पूजा पर बुलाई गई डांसर्स, रांची पुलिस ने लुटाए नोट
विश्वकर्मा पूजा पर बुलाई गई डांसर्स, रांची पुलिस ने लुटाए नोट
Share:

रांची. गुरुवार को विश्वकर्मा पूजा के मौके पर झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस अफसरों ने डांसर्स के साथ देर रात तक डांस किया. इतना ही नहीं वर्दी की इज्जत को ताख पर रखकर प्रोग्राम के दौरान पांच-पांच सौ रुपए के नोट भी हवा में उड़ाए गए. आपको बता दे की कीसी धार्मिक आयोजन की मर्यादा को अनदेखा करते हुए इस प्रोग्राम के लिए कोलकाता और छत्तीसगढ़ से प्रोफेश्नल डांसर्स बुलाई गईं थीं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रोग्राम की शुरुआत वैसे तो काफी सही तरीके से हुई थी.

लेकिन जैसे जैसे रात हुई पुलिस अफसर और जवान अपना आपा खोते गए और बहकने लगे. यहाँ आईपीएस सहित कई दूसरे बड़े अफसर और सिपाही स्टेज पर पहुंच गएऔर अपने मुंह में नोट दबा कर इन पुलिसवालों ने भोजपुरी म्युजिक पर बदहवास होकर नाचना शुरू कर दिया. वही एक पुलिस अफसर ने तो स्टेज पर चढ़ते ही अनाउंस कर दिया कि अगली बार इस प्रोग्राम के लिए मुंबई की डांसर्स को बुलाया जाएगा. इतना ही नहीं कुछ पुलिसवाले तो वर्दी में ही डांस कर रहे थे. हालांकि, वहां मौजूद एक अफसर ने पुलिसवालों को समझाने की कोशिश भी की लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं हुआ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -