क्या इस बार की दीपावली पर रणबीर के चेहरे पर आएगी 'मुस्कान'

बॉलीवुड की आगामी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में हमे अभिनेता रणबीर एक बार फिर से हमे अपने रोमांटिक अंदाज में हमे नजर आने वाले है. अभी वैसे भी उनकी कोई भी मूवी अभी तक रिलीज नही हुई है व कैटरीना से उनके अफेयर व ब्रेकअप के बाद से तो रणबीर पूरी तरह से टूट चुके थे व अबकी बार की दीपावली उनके चेहरे पर मुस्कान ला पाएगी.

यह तो समयः ही बताएगा. गौरतलब है की अभी कुछ समय पहले ही रणबीर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल पर पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के होने से महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था जिससे रणबीर कपूर भी खासे चिंतित थे व फिर द में मामला सुलझा जिससे की रणबीर ने भी राहत की साँस ली.

वैसे भी रणबीर कपूर अपनी बेहतरीन एक्टिंग, एनर्जेटिक डांस और किलर लुक्स के चलते दर्शको के बीच में काफी प्रसिद्ध है. रणबीर की ही तरह इस फिल्म से ऐश्वर्या व अनुष्का को भी काफी उम्मीदे है.  

  जी हाँ मैं हूँ खलनायक....

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -