इंदौर: 'चोर को नहीं चोर की मां को पकड़ो', आर्यन खान ड्रग्स केस में बोले भाजपा विधायक
इंदौर: 'चोर को नहीं चोर की मां को पकड़ो', आर्यन खान ड्रग्स केस में बोले भाजपा विधायक
Share:

इंदौर: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB द्वारा मुंबई के पास क्रूज जहाज पर ड्रग्स पार्टी में गिरफ्तार किए गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर लगातार लोग अपना बयान दे रहे हैं। कुछ लोग इसे सही बता रहे हैं तो कुछ लोग यह मानने को तैयार ही नहीं हैं कि आर्यन ऐसा कर सकते हैं। अब इसी मामले में इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने शाहरुख खान की गिरफ्तारी की मांग की है। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा है कि, 'ड्रग्स मामले में आर्यन की नहीं बल्कि उसके पिता शाहरुख खान की गिरफ्तारी होनी चाहिए। क्योंकि इसमें ज्यादा दोष शाहरुख खान का है। जिस बाप ने खुद अपने बेटे को नशे के दलदल में गिराया हो यदि अभी उसे सजा देने का कानून नहीं है तो ये कानून बनाया जाना चाहिए।'

आप देख सकते हैं रमेंश मेंदोला ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'पुरानी कहावत है कि चोर को नहीं चोर की मां को पकड़ो। इस मामले में अपने बेटे को नशे के दलदल में धकेलने वाले बाप को पकड़ा जाना चाहिए।' वहीं एक अन्य ट्वीट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मैं मानता हूं कि ड्रग्स के इस मामले में आर्यन से ज्यादा दोषी उसके पिता शाहरुख खान है। जिस बाप ने खुद अपने बेटे को नशे के दलदल में गिराया हो यदि अभी उसे सजा देने का कानून नहीं है तो ये कानून बनाया जाना चाहिए।'

आप सभी को बता दें कि गोवा क्रूज में एक हाईप्रोफाइल ड्रग्स पार्टी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया था। वहीं उसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। जी दरसल एनसीबी की छापेमारी के दौरान जहाज से चरस के अलावा तीन अन्य तरह के ड्रग्स भी बरामद हुए हैं।

आर्यन खान की गिरफ्तारी से हैरान ये अभिनेता, कहा- 'ईश्वर उन्हें सही रास्ते पर सोचने की शक्ति दे'

पूछ्ताछ में लगातार रो रहे आर्यन, पापा शाहरुख़ से हो गई बात!

ड्रग्स केस: NCB पूछताछ में बड़ा खुलासा, 4 साल से ड्रग्स ले रहे आर्यन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -