नई दिल्ली : हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले बाबा रामदेव एक बार फिर अपनी दवा को लेकर चर्चा में हैं, हाल ही में राज्यसभा में योगगुरू बाबा रामदेव की एक दवा को लेकर जमकर बवाल मचा। जेडीयू की ओर से सांसद केसी त्यागी ने आरोप लगाया है कि बाबा रामदेव बेटा पैदा करने की दवा बेचते हैं। सांसद त्यागी ने प्रश्न उठाते हुए कहा कि बाबा राम देव पुत्र पैदा करने के लिए पुत्र विजयक औषधि देते हैं।
इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। सांसद त्यागी द्वारा विरोध जताने के बाद सांसद जया बच्चन और लोकप्रिय शायद और गीतकार जावेद अख्तर ने भी सांसद त्यागी का समर्थन कर बाबा रामदेव की औषधि का विरोध किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा ने कहा कि यह मामला आयुष विभाग से संबंधित है। मामले की जांच की जाएगी और इसके बाद ही उचित कार्रवाई की जा सकती है। सरकार के विरोधी मामले को लेकर सवाल उठा रहे हैं कि यदि बाबा रामदेव या उनकी कंपनी दीव्य फार्मेसी इस मामले में दोषी पाई जाती है तो उनपर कार्रवाई की जाएगी या नहीं।