'कांग्रेस का दलित प्रेम महज एक दिखावा', राजस्थान कैबिनेट में फेरबदल पर बोले रामदास अठावले
'कांग्रेस का दलित प्रेम महज एक दिखावा', राजस्थान कैबिनेट में फेरबदल पर बोले रामदास अठावले
Share:

मुंबई : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज यानी रविवार को एक बयान के माध्यम से राजस्थान में हो रहे मंत्रिमंडल विस्तार पर तंज कसा है। जी दरअसल उन्होंने हाल ही में अपने बयान में यह कहा है कि, 'कांग्रेस का दलितों के साथ प्यार दर्शाना महज एक दिखावा है। इस फेरबदल से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। राजस्थान में बीजेपी की ही सरकार बनेगी।'

आज यानी रविवार को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के उस बयान को भी निशाने पर लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'नई कैबिनेट में चार दलित मंत्रियों को जगह दी गई है। हमारी पार्टी चाहती है कि दलित, उपेक्षित, पिछड़े लोगों का प्रतिनिधित्व हर जगह होना चाहिए। काफी समय से हमारी सरकार में दलितों का प्रतिनिधित्व नहीं था, अब भरपाई की है। आदिवासियों का भी प्रतिनिधित्व बढ़ाया गया।'

आज ही सचिन पायलट के इस बयान पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'कांग्रेस की दलितों को आगे बढ़ाने की नीति दिखाने की है। कांग्रेस दलितों को उनका हक दिलाने में असफल रही। यही कारण है कि 2014 में बीजेपी सरकार में आई। इस फेरबदल से फर्क नहीं पड़ेगा। राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी।' आप सभी को बता दें कि आज यानि रविवार को राजस्थान में शाम 4 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। आज यानि रविवार की शाम चार बजे राजभवन में 15 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। इस लिस्ट में 11 कैबिनेट और चार राज्यमंत्री शामिल किए गए हैं।

'कांग्रेस और गांधी परिवार की दोगली राजनीति का सच', राजस्थान में कैबिनेट फेरबदल पर बोले BJP नेता

राजस्थान: कैबिनेट में आए बदलाव से खुश सचिन पायलेट, कहा- '4 दलित चहरों को जगह मिली'

जम्मू में जारी है कोरोना का कहर, लगातार हो रही मौतें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -